तेरा नजरे करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए
मेरी सूनी पड़ी बगिया
प्रभु गुलज़ार हो जाए
तेरा नजरें करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए।।
फिल्मी तर्ज भजन : सजा दो घर को गुलशन।
सुना हमने बहुत बाबा
संवारी बिगड़ी लाखों की
संवारी बिगड़ी लाखों की
मेरी भी थाम लो नैया
कि ये भी पार हो जाए
तेरा नजरें करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए।।
मेरी हर सांस चाहती है
श्याम तेरा भजन करना
श्याम तेरा भजन करना
हो ऐसा भाव होंठो पर
तुझे स्वीकार हो जाए
तेरा नजरें करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए।।
मेरे जीवन की ऐ बाबा
सिर्फ ये एक ख्वाहिश है
सिर्फ ये एक ख्वाहिश है
ले अंतिम सांस जब आदि
तेरा दीदार हो जाए
तेरा नजरें करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए।।
तेरा नजरे करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए
मेरी सूनी पड़ी बगिया
प्रभु गुलज़ार हो जाए
तेरा नजरें करम मुझ पर
प्रभु इक बार हो जाए।।
- श्याम जी का नाम जपो श्याम जी का नाम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दिल दीवाना ना जाने कब हो गया श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- कोई कृष्णा कह के पुकारा कोई खाटू श्याम पुकारा
- खाटू श्याम जी भजन …
- सांचो थारो दरबार सेवक आयो थारे द्वार भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- गजरों लायो जी सांवरिया गजरों करो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स