दुर्गा माँ भजन तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ भजन लिरिक्स
Singer – Manish Tiwari (Indore)
तर्ज – जिसके सपने हमें रोज।
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।
भूल हो कोई उसको भुला दीजिये,
अपने चरणों में मुझको जगह दीजिये,
तेरी ज्योति को हमने जलाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।
तुमने लाखो की बिगड़ी बनाई है माँ,
मेरी बारी क्यों देर लगाई है माँ,
मन के मंदिर में तुमको बिठाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।
जैसे औरो के संकट मिटाए है माँ,
आस मेरी भी पूरी कर दो ओ माँ,
तेरे भजनों को ‘मनीष’ ने गाया है माँ,
‘भावेश’ ने सजाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नही कमी तो नही,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।
- माँ शारदे वर दे हमें तेरे चरण का प्यार दे भजन लिरिक्स
- माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही हैं भजन लिरिक्स
- दातिये कर छावां तेरे प्यार दी ठंडड़ी छां
- आयो आयो नवरात्रि त्यौहार भजन लिरिक्स
- नौ नौ रूप मैया के तो बड़े प्यारे लागे भजन लिरिक्स