Tu Fiza Hai Song Lyrics Description From Movies- Fiza
Lyrics Title: Tu Fiza Hai
Movies: Fiza
Singers: Alka Yagnik, Sonu Nigam, Prashant Samadhar
Lyrics: Gulzar
Music: Anu Malik
Music Company: Tips.
तू फ़िज़ा है Tu Fiza Hai Song Lyrics In Hindi:
फ़िज़ा फ़िज़ा फ़िज़ा हे फ़िज़ा
तू हवा है फ़िज़ा है ज़मीन की नहीं
तू घटा है तो फिर क्यूँ बरसती नहीं
उड़ती रेहेती है तू पंछियों की तरह
आ मेरे आशियाने में आ
मैं हवा हूँ कहीं भी ठेहेरती नहीं
रुक भी जाऊं कहीं पर तो रेहेती नहीं
मैंने तिनके उठाए हुए हैं परों पर
आशियाना नहीं है मेरा
घने एक पेड़ से मुझे
झोका कोई लेके आया है
सूखे एक पत्ते की तरह
हवा ने हर तरफ उड़ाया है
आ ना आ
हे आ ना आ एक दफा इस ज़मीन से उठें
पाओं रखे हवा पर ज़रा सा उडे
चल चले हम जहाँ कोई रास्ता ना हो
कोई रेहेता ना हो कोई बस्ता ना हो
केहेते है आँखों में मिलती है ऐसी जगह
फ़िज़ा फ़िज़ा
मैं हवा हूँ कहीं भी ठेहेरती नहीं
रुक भी जाऊं कहीं पर तो रेहेती नहीं
मैंने तिनके उठाए हुए हैं परों पर
आशियाना नहीं है मेरा
तुम मिले तो क्यूँ लगा मुझे
खुद से मुलाक़ात हो गयी
कुछ भी तो कहा नहीं मगर
ज़िन्दगी से बात हो गयी
आ ना आ
हे आ ना आ साथ बैठे ज़रा देर तो
हाथ थामें रहे और कुछ ना कहे
छूके देखे तो आँखों की खामोशियाँ
कितनी चुप चाप होती है सरगोशियां
सुनते है आँखों में होती है ऐसी सदा
फ़िज़ा फ़िज़ा
तू हवा है फ़िज़ा है ज़मीन की नहीं
तू घटा है तो फिर क्यूँ बरसती नहीं
उड़ती रेहेती है तू पंछियों की तरह
आ मेरे आशियाने में आ
मैं हवा हूँ कहीं भी ठेहेरती नहीं
रुक भी जाऊं कहीं पर तो रेहेती नहीं
मैंने तिनके उठाए हुए हैं परों पर
आशियाना नहीं है मेरा
Fiza Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Fiza Hai: