तू है मेरा खिवैया
मैं हूँ तेरी नैया
नैया ये डोलने ना
देना कन्हैया
मुझे सागर में छोड़ नहीं
देना कन्हैया
तू है मेरा खिवईया
मैं हूँ तेरी नैया।।
नैया पुरानी लहरे तूफानी
मीलों दूर किनारा
दुनिया है फानी गहरा है पानी
मन माझी हारा
पतवार थाम लेना
ओ बंसी बजैया
नैया ये डोलने ना
देना कन्हैया
मुझे सागर में छोड़ नहीं
देना कन्हैया
तू है मेरा खिवईया
मैं हूँ तेरी नैया।।
तुम तो हो प्यारे तारणहारे
साँवरिया गिरधारी
पापी अधर्मी पार उतरे
आ के शरण तिहारी
मुझको भी तार दीजे
ओ जग के रचैया
नैया ये डोलने ना
देना कन्हैया
मुझे सागर में छोड़ नहीं
देना कन्हैया
तू है मेरा खिवईया
मैं हूँ तेरी नैया।।
रखते ही आए सब की मोहन
लाज रखनी है मेरी
सुनके पुकार साँवरे आओ
देरी ना करियो घनेरी
मेरी आस तुम ही हो
ओ बृज के बसइया
नैया ये डोलने ना
देना कन्हैया
मुझे सागर में छोड़ नहीं
देना कन्हैया
तू है मेरा खिवईया
मैं हूँ तेरी नैया।।
तू है मेरा खिवैया
मैं हूँ तेरी नैया
नैया ये डोलने ना
देना कन्हैया
मुझे सागर में छोड़ नहीं
देना कन्हैया
तू है मेरा खिवईया
मैं हूँ तेरी नैया।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- कह देना सांवरे से ओ खाटू जाने वाले रे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सांस टूटे तू ना रूठे बस यही विनती करे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खेले कुंज गलिन में श्याम होरी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ये नैया मेरी बाबा कर दो किनारे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- इतना बता दे हमको सांवरा क्यूं परिवार ये टूटता है
- ग्वालन क्यों तू मटकी तू कैंसे पे मटकी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स