तू ही हमारा एक सहारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
फिल्मी तर्ज भजन : सागर किनारे।
देखूं तुम्हे तो चैन आए
तेरे बिन हमको कुछ ना भाए
हरपल जुबा ये मेरी नाम तेरा गाए
तुमसे ही चलता मेरा गुजारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
सागर है तू तेरे साथ बहेंगे
तू है मेरा तेरे होके रहेंगे
साँचा है तू ही ये हरदम कहेंगे
तुमपे ही तन मन जीवन ये हारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
तू ही हमारा एक सहारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
- अब आन मिलो मोहन तन्हाई नहीं जाती भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे गम को वो आ मिटाएगा श्याम मेरा आएगा श्याम जी भजन लिरिक्स
- तेरे दर आने को ये दिल मेरा तड़पता है भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- जितने वाले के सब साथी ये हारे का सहारा भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- देख सकता है श्याम कुछ भी होते हुए भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा भजन श्याम जी भजन लिरिक्स