collection of Punjabi songs lyrics.
Tu Hi Wajood Song Lyrics Description From Album- Lokesh Garg
Lyrics Title: Tu Hi Wajood
Singers: Lokesh Garg
Lyrics: Lokesh Garg, Ravi Chopra
Music: Lokesh Garg, Surajj
Music Company: T-Series.
तू ही वजूद Tu Hi Wajood Song Lyrics In Hindi:
तू ही वजूद मेरा
तू ही सुकून मेरा
तू ही यकीन मेरा
तू आशिकी है मेरी
तुझसे शुरू हूँ मैं
तुझपे ख़तम हूँ मैं
तुझमें मगन हूँ मैं
तू सादगी है मेरी
जान मेरी बधी है
यूँ तेरी जान से
तेरी धडकनों से ले
दिल मेरा साँसें
जीने का मकसद
तू ही मेरा रब
मिल जाए सब कुछ मुझको
इक तेरी हाँ से
तू ही एहसास मेरा
हाँ बहुत ख़ास मेरा
दिल तेरे पास मेरा
तू हर ख़ुशी है मेरी
तू ही वजूद मज़हब
तू बंदिगी है
तेरे बिन किसी को ना
सोचा कभी है
तू ही समंदर
तू ही तिश्नगी है
तू है वो नशा
जिसकी मुजको लत्त लगी है
तुझसे जज़्बात मेरे
हैं यह दिन रात मेरे
तू अगर पास मेरे
ये कायनात मेरी
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tu Hi Wajood: