भजन तू ही मेरा माझी तू ही पतवार है साई भजन लिरिक्स
Singer – Jaswinder Singh
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
तू ही मेरा माझी,
तू ही पतवार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।
तू ही मेरे दर्द की,
दवा है प्यारे,
मेरी हर सांस बाबा,
नाम तुम्हारे,
तुझ बिन बाबा,
कौन है हमारे,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।
बचपन से दुखो ने,
पैर है पसारे,
देखे ना एक पल भी,
सुख के नज़ारे,
चुपचाप बैठे क्यों,
होके किनारे,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।
तेरा मेरा रिश्ता है,
सदियों पुराना,
तेरे सहारे अब तो,
जीवन बिताना,
‘चहल’ दीवाने का,
तू ही एक यार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।
तू ही मेरा माझी,
तू ही पतवार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।
- मेरी विनती यही है साईं देवा कृपा बरसाए रखना लिरिक्स
- साईं का दरबार सुहाना लगता है भजन लिरिक्स
- साईं आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स
- ना मैं फूल लाया हूँ ना प्रसाद लाया हूँ भजन लिरिक्स
- साईं इतना रहम कीजिये लाज दुखिया की रख लीजिये लिरिक्स