Bollywood songs lyrics.
Tu Mera Hogaya Hai Encore Song Lyrics Description From Movie- Tadap
Lyrics Title: Tu Mera Hogaya Hai Encore
Movie: Tadap
Singers: Javed Ali
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Pritam
Music Company: T-Series.
तू मेरा हो गया है Tu Mera Hogaya Hai Encore Song Lyrics In Hindi:
तू मेरा हो गया है
आए ना याकीन ये
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये
तू मेरा होगा है
या के नहीं
तू मेरा होगा तो
जन्नत ज़मीन पे
तू मेरा होगा है
ख़्वाब तो नहीं ये
तू मेरा हो गया है
या के नहीं
अगर ये ख़्वाब है तो
मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा
नहीं अब चैन की चाहत
यूं ही बेताब रहुंगा
आगर ये ख़्वाब है तो
मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा
नहीं अब चैन की चाहत
यूं ही बेताब रहुंगा
तू मेरा हो गया है
बात है हसीन ये
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये
तू मेरा होगा है
या के नहीं
पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं
पहले से ज़्यादा हसता रहूँ
मैं जब अकेला होता हूं तब भी
तुमसे ही बातें करता रहूं
पहले से ज्यादा शीशा मैं देखूं
पहले से ज़्यादा हसता रहूँ
मैं जब अकेला होता हूं तब भी
तुमसे ही बातें करता रहूं
अगर पागलपना है ये
तो पागल आज रहुंगा
तेरी हस्ती निगाहो का
मैं बनके राज रहुंगा
अगर पागलपना है ये
तो पागल आज रहुंगा
तेरी हस्ती निगाहो का
मैं बनके राज रहुंगा
जहां तू हो ये दिल भी
आता है वही पे
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये
तू मेरा हो गया है
या के नहीं
हो जीना है मुझको तेरे लिए ही
ये फैसला है मैंने किया
तेरे ही खातिर मरना भी चाहुं
मरना है लेकिन बस शौकिया
अगर जादू है ये तेरा
उतरने ना इसे देना
मुझे काबू में करले तू
सम्भलने ना मुझे देना
अगर जादू है ये तेरा
उतरने ना इसे देना
मुझे काबू में करले तू
सम्भलने ना मुझे देना
हुआ भी है ये सच में
या हुआ नहीं ये
तू मेरा हो गया है
ख़्वाब तो नहीं ये
तू मेरा हो गया है
या के नहीं
Tadap Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Tu Mera Hogaya Hai Encore:
Pingback: Haseen Songs From Bollywood Lyrics - Fb-site.com