collection of Punjabi songs lyrics.
Tu Mera Nahi Song Lyrics Description From Album- Amaal Mallik
Lyrics Title: Tu Mera Nahi
Singers: Amaal Mallik
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Amaal Mallik
Music Company: Sony Music India.
तू मेरा नही Tu Mera Nahi Song Lyrics In Hindi:
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
दिल को दर्द ऐसा मिला
जिसकी दवा नहीं
लड़ पड़ा लकीरों से
पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
तू मेरा नहीं
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
आ… आ…
दूर जाने पे तेरे
पास आता था मैं
रूठ जाने से तेरे
सर झुकता था मैं
बिन तेरे ज़िन्दगी का
मैं क्या करूँ
किस तरह मान लूँ
तू मेरा मैं तेरा नहीं
मैं वहीं पे था
मगर तूने ही देखा नहीं
तेरी ख़ुशी को देख कर
मैंने कुछ कहा नहीं
लड़ पड़ा लकीरों से
पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
क्यूँ मेरा नहीं
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
ओ… आ… आ…
आ… आ…
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tu Mera Nahi: