collection of Punjabi songs lyrics.
Tu Phir Se Aana Song Lyrics Description From Album- Raftaar
Lyrics Title: Tu Phir Se Aana
Singers: Salim Merchant, Karma, Adrija Sinha, Raftaar
Lyrics: Raftaar, Karma
Music: Raftaar
Music Company: Raftaar.
तू फिर से आना Tu Phir Se Aana Song Lyrics In Hindi:
तू फिर से आना
भार मस्तकों पे ले चले
जो पुस्तकों से दूर
पनपे जिस ज़मीं पे
उस ज़मीं पे माँ भी मजदूर
मन से नष्ट तन पे कष्ट
रात खाने में है चूर संग लू
ये गरीबी का कसूर
और जो नूर ना बनेंगे
बच्चे कूद में मिलेंगे
नासूर से पले जो कैसे सूरमे बनेंगे
कुछ वो फूल जो खिलेंगे
कुछ को स्कूल ना मिलेंगे
कुछ के पाँव दो छीलेंगे
चुप वो धुल में मिलेंगे
जिसके पेट में अनाज ना
वो किस धर्म का है भला
इक भरम में जीता वो की
कब गरम हो एक तवा
किस करम की मार है
आहार इनका बस हवा
ना मिलती माँ को एक दवा
पिता सवा में गुमशुदा
इक दफा सोचो देश बंद था वो चल पड़ी
8 मील पहले घर से गिर के धर पे मार पड़ी
जीता नाम बालिका का जीति ना जो एक कड़ी
वो आफन है या जल चुकी ये सोचता मैं हर घडी
तू फिरसे आना मुस्कान बनके
मेरे घर में छोटा मेहमान बनके
तू फिरसे आना मुस्कान बनके
और हस्स के जीना मेरी जान बनके
बनके..
पेट में आग लगी है
पर पानी भी तो पास नहीं
छोटे हैं कदम काफी
जवानी भी तो पास नहीं
वो थक चुके इतना की
पटरी पे ही सो जाएँ
पर सुलाने वाली
माँ की कहानी भी तो पास नहीं
जो घर पे हैं वो खुश हैं
जो रोड पे वो पूछें
की घर की छत मिलेगी कब?
कहा पे जाके लूँ चैन?
जब माँ छोड़ने आयी थी
तो एक दिन में पहुंचे थे
अब वापस जाने में
मुझको लागरे हैं दीन क्यूँ 6 ?
अब सब धुंधला लग्र
नहीं बची है ताक़त
अब सो ही जाता हूँ
अगले जनम में लुँगा दावत
बस माँ को बतला देना
की थोड़ा दूर ही था मैं
हवा में खुश्बू लेले
मिलने तक लेले राहत
और जो कहते हैं की मरने पर हम
1 लाख देंगे, मानो 16 मौत आई
और हो गए 16 लाख
ऊपर शिकायत करूँगा
अब वो हिसाब लेंगे
जो घर तक छोड़ देते
तो बच जाती 16 लाश!
तू फिर से आना..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tu Phir Se Aana: