क्या पाया है दर तेरे आकर,
तू जाने या मैं जानू,
मिलता है क्या तुमको रिझाकर,
तू जाने या मैं जानू।।
सब चाहते हैं जीत जहाँ में,
किसको पसंद यहाँ हारना,
क्या जीता हूँ खुद को हराकर,
तू जाने या मै जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर,
तू जाने या मैं जानू।।
अपनी हस्ती कर दी समर्पित,
तेरे नाम की ज्योत में,
निखरा हूँ मैं खुद को बुझाकर,
तू जाने या मै जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर,
तू जाने या मैं जानू।।
प्रेम समर्पण की है पूँजी,
तुझपे लुटा दी सांवरे,
कितना धनी हूँ सबकुछ लुटा के,
तू जाने या मै जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर,
तू जाने या मैं जानू।।
‘सोनू’ करे बस चर्चा तुम्हारी,
और ना गुण कोई ख़ास है,
काबिल हुआ हूँ गुण तेरे गाकर,
तू जाने या मै जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर,
तू जाने या मैं जानू।।
क्या पाया है दर तेरे आकर,
तू जाने या मैं जानू,
मिलता है क्या तुमको रिझाकर,
तू जाने या मैं जानू।।
- हर कदम पे साथ है जब सांवरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुरली वाले ओ मुरली वाले कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फोड़ दयी क्यों मोरी मटकिया राह में चलते चलते
- किरपा जो हो रही है मौजे उड़ा रहा हूँ कृष्ण भजन लिरिक्स
- आना मदन गोपाल हमारे घर कीर्तन में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- डूबते को सहारा दे वो मेरा श्याम प्यारा है कृष्ण भजन लिरिक्स
- top 10+ krishna bhajan lyrics
- हद होती है श्याम अब तो आजमाने की भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- वो गीता का वादा निभाना पड़ेगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स