Bollywood songs lyrics.
Tu Itni Pagli Song Lyrics Description From Movie- Kisna
Lyrics Title: Tu Itni Pagli
Movie: Kisna
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Ismail Darbar
Music Company: Tips.
तू इतनी पग्ली Tu Itni Pagli Song Lyrics In Hindi:
एक बात बता
हो हो ओ ओ
एक बात बता
जब तू मुझको मिलती है
हर बार नयी लगती है
कभी बेहद शरमाती है
कभी बिकुल इतराती है
हर बार ये दिल कहता है
तू बदली बदली क्यों है
एक बात बता दे मुझको
तू इतनी पग्ली क्यों है
जब तू मुझको मिलता है
दिल कांपता है हिलता है
कभी रोकता तू रस्ता है
कभी दूर से ही तकता है
कभी मुझसे तू कहता है
ये आंचल ढलका क्यों है
एक बात बता दे मुझको
तू इतनी पगला क्यों है
देखे तू क्यों मुड़ मुड़ के
बिखरे लट क्यों उड़ उड़ के
बिखरे लट क्यों उड़ उड़ के
नैनों से नैनों का नाता
नैनों से नैनों का नाता
टूट ता है क्यों जुड़ जुड़ के
ये नैन बड़े चंचल है
उठते झुकते हर पल है
जो देखेंगे बस नैना
खोयेगा अपना चैना
कभी ये भी देख मेरा मन
यूँ प्यार से छलका क्यों है
एक बात बता दे मुझको
तू इतनी पगला क्यों है
चक दाना, चक दाना
दाने ऊपर दाना
दाने ऊपर दाना
मोरे आँगन आना
मोरे आँगन आना
चक दाना, चक दाना
तन में क्यों ये सन सन है
पायल मैं क्यों छन छन है
पायल मैं क्यों छन छन है
मन के सारे तरानो में क्यों
मन के सारे तरानो में क्यों
हल्की हल्की झा झा है
जब जागे अभिलाषाएँ
तो मन के तार हिलाएँ
तब हाथ की चूड़ी खनके
तब पैर की पायल छनके
तू क्यों ये समझ ना पायी
आयी अंगडाई क्यों है
एक बात बता दे मुझको
तू इतनी पगला क्यों है
दाने ऊपर दाना
चक दाना, चक दाना
Kisna Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Itni Pagli: