Tum Mile Dil Khile Song Lyrics Description From Movies- Criminal
Lyrics Title: Tum Mile Dil Khile
Movies: Criminal
Singers: Abhijeet Bhattacharya, Chitra
Lyrics: Indeevar
Music: M.M. Kreem
तूम मिले दिल खिले Tum Mile Dil Khile Song Lyrics In Hindi:
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
चंदा तुझे देखने को निकाला करता है
आइना भी ओ दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं
इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहाँ का इक तुझमें सिमट के आया
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
डार्लिंग, एव्री ब्रेथ यु टेक
एव्री मूव यू मेक
आई विल बी धेर विथ यू
व्हाट वुड आई डू विथाउट यु
आई वांट टू लव यू
फॉरएवर एंड एवेर एंड एवर
प्यार कभी ओ मरता नहीं हम तूम मरते है
होते है वो ओ लोग अमर प्यार जो करते है
जितनी अदा उतनी वफ़ा
जितनी अदा उतनी वफ़ा
इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िंदा करदो
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तूम मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
Criminal Movie Other Song Lyrics :