जया किशोरी जी तु कितनी अच्छी है तु कितनी भोली है भजन लिरिक्स
तु कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है,
प्यारी प्यारी है, ओ माँ, ओ माँ,
ये जो दुनियां है, बन है काँटो का,
तू फुलवारी है, ओ माँ, ओ माँ।।
दुखन लागी हैं माँ तेरी अँखियाँ,
मेरे लिए जागी है तू सारी सारी रतिया,
मेरी निंदिया पे अपनी निंदिया भी तूने वारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, प्यारी माँ।।
अपना नहीं तुझे सुख दुःख कोई,
मैं मुस्काया तू मुस्कायी, मैं रोया तू रोई,
मेरे हँसने पे, मेरे रोने पे, तू बलिहारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, प्यारी माँ।।
माँ बच्चो की जा होती है,
वो होते हैं किस्मत वाले, जिनकी माँ होती है,
तू कितनी सुन्दर है, तू कितनी शीतल है,
न्यारी न्यारी है, ओ माँ, ओ माँ, प्यारी माँ।।
तु कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है,
प्यारी प्यारी है, ओ माँ, ओ माँ,
ये जो दुनियां है, बन है काँटो का,
तू फुलवारी है, ओ माँ, ओ माँ।।
- तेरे नाम का मेने दीपक जलाया माता रानी भजन लिरिक्स
- तू जो दया ज़रा सी करदे सर पे हाथ मेरे माँ धर दे भजन लिरिक्स
- तेरा भवन सजा जिन फूलों से लख्खा जी भजन लिरिक्स
- तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं सुनाऊ लख्खा जी भजन लिरिक्स
- तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी लख्खा जी भजन लिरिक्स