हनुमान भजन तुम राम नाम का प्याला हम को भी पिला दो बालाजी भजन…
Singer : Pt. Gyanendra Sharma
तुम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी,
जपे नाम की माला, बालाजी,
मन बना शिवाला, बालाजी,
जपे नाम की माला बालाजी,
मन बना शिवाला बालाजी,
फल ऐसा खिला दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
मन मंदिर में राम सिया की,
सुंदर मूर्त बस जाये,
बालाजी तन और मन मेरा,
राम रंग में जाये,
मुझे शक्ति दे दो, बालाजी,
मुझे भक्ति दे दो, बालाजी,
मन मेल हटा दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
तुम चाहो हृदय का सब,
मिट जायेगा अंधियारा,
जब श्रद्धा के दीप जलेगे,
हो जायेगा उजियारा,
यही युक्ति हमारी, बालाजी,
हो मुक्ति हमारी, बालाजी,
भव पार लगा दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
भक्तो की सुन विनय प्रभु जी,
थोडा सा उपकार करो,
भव सागर जल दुस्तर भारी,
आकर बेडा पार करो,
तेरा ध्यान धरे हम, बालाजी,
तेरा नाम जपे हम, बालाजी,
कर हम पे दया दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
तुम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी,
जपे नाम की माला, बालाजी,
मन बना शिवाला, बालाजी,
जपे नाम की माला बालाजी,
मन बना शिवाला बालाजी,
फल ऐसा खिला दो बालाजी,
तूम राम नाम का प्याला,
हम को भी पिला दो बालाजी।।
- जरा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है
- लाला मईया अंजनी का श्री राम का दीवाना है लिरिक्स
- रावण की आँखों के सामने फूंक की लंका सारी लिरिक्स
- राम जी के संग हनुमाना मेरे घर में आना भजन लिरिक्स
- राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं भजन लिरिक्स