collection of Punjabi songs lyrics.
Tum Bewafa Ho Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Tum Bewafa Ho
Singers: Payal Dev, Stebin Ben
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Payal Dev
Music Company: DRJ Records.
तुम बेवफा हो Tum Bewafa Ho Song Lyrics In Hindi:
जाने क्यूँ बिना बरसे ही
बारिशें गुज़र गयी
नाम आया जीने का तो
धड़कने मुकर गयी
जाने क्यूँ बिना बरसे ही
बारिशें गुज़र गयी
नाम आया जीने का तो
धड़कने मुकर गयी
तुम चले जो गए हो
सब बदल सा गया है
रेह गए तनहा हम ज़िन्दगी में
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हमदील मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर भी तुम्हे हमदील मानते थे
तेरे वास्ते हम तेरी दिल-लगी थे
तेरे दिल में हम तो कहीं भी नहीं थे
तुम्हे चाहने का है अफ़सोस हमको
इस से भले हम अकेले सही थे
आज हम जाते जाते
लैके नाम दोनों आँखें
तेरी यादें ही छोड़ जाएं
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
तुमने जो रातें सो के गुज़ारी
हमने वो सारी रो के गुज़ारी
हमारी जगह तुम नहीं इसलिए फिर
तुम कैसे जानो वफ़ाएं हमारी
अब यही अल्विदा है
आज से हम जुदा हैं
एक दूजे को हम भूल जाएं
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tum Bewafa Ho: