Tum Nahin Jaana Song Lyrics Description From Movies- Duplicate
Lyrics Title: Tum Nahin Jaana
Movies: Duplicate
Singers: Alka Yagnik, Udit Narayan, Shankar Mahadevan
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Anu Malik
Music Company: Saregama.
तुम नहीं जाना Tum Nahin Jaana Song Lyrics In Hindi:
केह रही है
हे केह रही है
केह रही है ये नशीली, ये रंगीली, ये सजीली शाम
केह रहे है
हाँ केह रहे है ये नशीले, ये छलकते, ये ढलकते जाम
तुम नहीं जाना, तुम नहीं जाना
सुन लो ए जाना, तुम नहीं जाना
केह रही है
आज दरवाज़े के बहा सिर्फ है मुश्किल
मिट गए सब रास्ते और खो गयी मंजिल
आस्तीरों में छुपाये ज़ेहेर के खंजर
घुमते है ढूँढ़ते है तुमको ही कातिल
तुम नहीं जाना, तुम नहीं जाना
सुन लो ए जाना, तुम नहीं जाना
केह रही है
जानता हूँ आज ज़ेहरेले हवायें हैं
जानता हूँ मेरे दुश्मन सब दिशाएँ है
जो भी हो लेकिन मुझे मंज़िल को पाना है
मैं मुसाफिर हो मेरी भी कुछ आदयें है
ए हसीना
मेहजबीन तू
दिलनशीं तू
दिल है तेरे नाम
ए हसीना मैं मुसाफिर
आऊंगा फिर
आज है कुछ काम
मुझको है जाना
मुझको है जाना
तुम नहीं जाना, तुम नहीं जाना
सुन लो ए जाना, तुम नहीं जाना
Duplicate Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tum Nahin Jaana: