collection of Bollywood songs lyrics.
Tum To Sagar Jaisi Song Lyrics Description From Movie- Aap Mujhe Achche Lagne Lage
Lyrics Title: Tum To Sagar Jaisi
Movie: Aap Mujhe Achche Lagne Lage
Singers: Alka Yagnik, Abhijeet Bhattacharya
Lyrics: Dev Kohli
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Sony Music India.
तुम तो सागर जैसी Tum To Sagar Jaisi Song Lyrics In Hindi:
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है एहसास है
खुलके ये बतलाइए
हम तो बहोत नादान है
कुछ आप समझाईये
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है एहसास है
खुलके ये बतलाइए
हम तो बहोत नादान है
कुछ आप समझाईये
साथ अपना है घड़ियाँ सुहानी
आओ लिखदे नयी इक कहानी
जो है लिखना तुम्हे इन लबों पे लिखो
उम्र भर जो रहेगी निशानी
साथ अपना है घड़ियाँ सुहानी
आओ लिखदे नयी इक कहानी
जो है लिखना तुम्हे इन लबों पे
लिखो उम्र भर जो रहेगी निशानी
अच्छा ज़रा मेरे पहलु में आऊं
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
छे रा री रा छे रा री रा
छे रा री रा छे रा री रा
छे रा री रा छे रा री रा
छे रा री रा छे रा री रा
दिल से दिल आज ऐसे मिले है
प्यार की हद्द के आगे चले
मैं भी एक आग हूँ
तू भी एक आग है कितने
शोले बदन में जले है
दिल से दिल आज ऐसे मिले है
प्यार की हद्द के आगे चले हैं
मैं भी एक आग हूँ
तू भी एक आग है कितने
शोले बदन में जले है
जाऊ ना अब दूर मुझसे ना जाओ
तुम तो सगर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है एहसास है
खुलके ये बतलाइए
हम तो बहोत नादान है
कुछ आप समझाईये
Aap Mujhe Achche Lagne Lage Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tum To Sagar Jaisi: