Tum Gaye Sab Gaya Song Lyrics Description From Movie- Maachis
Lyrics Title: Tum Gaye Sab Gaya
Movie: Maachis
Singers: Lata Mangeshkar, Sanjeev Abhyankar
Lyrics: Gulzar
Music: Vishal Bhardwaj
Music Company: Sony Music India.
तुम गए सब गया Tum Gaye Sab Gaya Song Lyrics In Hindi:
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
कोई आया था कुछ देर पेहेले यहाँ
लेके मिट्टी से लेपा हुआ आसमान
कब्र पर डालकर वो गया कब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
हाथों पैरों में तन्हाईयाँ चलती हैं
मेरी आँखों में परछाइयाँ चलती हैं
एक सैलाब था सारा भर बेह गया
फिर भी जीने का थोड़ासा डर रेह गया
ज़ख्म जीने के क्यूँ दे गया जब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
Maachis Movie Other Song Lyrics :