तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे
तू रूठा है फिर भी
तू रूठा है फिर भी मना के रहेंगे
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे।।
फिल्मी तर्ज भजन : नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी।
ओ मुरली मनोहर फिदा दिल मेरा है
मेरे जिस्म का हर एक पुर्जा तेरा है
ह्रदय बिन को हम
ह्रदय बिन को हम बजाके रहेंगे
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे।।
गलत क्या किया जो बुरा मान बैठे
पराया मुझे श्याम क्यों जान बैठे
ये गम का फ़साना
ये गम का फ़साना सुनाके रहेंगे
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे।।
अभी हाल दिल तुमने सुना ही कहाँ है
मुझे अपनी खिदमत में चुना ही कहाँ है
चरण रज तुम्हारी
चरण रज तुम्हारी लगाके रहेंगे
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे।।
बहुत हो गया है अभी मान जाओ
मुझे श्यामसुंदर न पागल बनावो
काशीराम ये दिल
काशीराम ये दिल लुटाके रहेंगे
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे।।
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे
तू रूठा है फिर भी
तू रूठा है फिर भी मना के रहेंगे
तुम्हे श्याम अपना बनाके रहेंगे।।
- एहसास मेरे दिल में तुम्हारा है साँवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- यशोदा माँ के होयो लाल बधाई सारे भक्ता ने भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम मेरे आ जाओ और ना तरसाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में जन्माष्टमी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सुन लो श्याम कन्हाई दीवानी तेरे दर पे है आई भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ऐ श्याम तेरा मेरे घर पे सदा आना जाना बना रहे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरी महफिल में गुनगुनाने से दोस्ती हो गई मुझ दीवाने से श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सांची बोलूं तो म्हारे परिवार ने तू ही संभाले रे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स