तुमको हमारी सौगंध,
तुमको मेरी दुहाई,
रखना तुम्हारी कैद में,
देना नही रिहाई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।
-तर्ज- – चूड़ी मजा ना देगी
तुम हो ऐ बंसी वाले,
टुकड़े मेरे जिगर के,
तुम हो खाटु वाले,
तारे मेरी नजर के,
तस्वीर तेरी दिल में,
अरमान से सजाई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।
तेरे बगैर मोहन,
कुछ भी नहीं सुहाता,
जब तक ना मैं देखूं,
दिल को चैन ना मिलता,
सह ना सकूँगा मोहन,
पल भर तेरी जुदाई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।
इक दिन हमारे घर में,
मेहमान बन के आजा,
मैं हूँ दास तेरा,
भगवन बन के आजा,
हमने दिल की बाते,
सारी तुम्हे बताई,
तुमको हमारी सौगन्ध,
तुमको मेरी दुहाई।।
तुमको हमारी सौगंध,
तुमको मेरी दुहाई,
रखना तुम्हारी कैद में,
देना नही रिहाई,
तुमको हमारी सौगंध,
तुमको मेरी दुहाई।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- है तमन्ना यही खाटु वाले प्रभु भजन फ़िल्मी तर्ज भजन
- देखो सूरज की किरणे बिखरने लगी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन
- पत्थर की दुनिया से निकलके देखो माँ इक बार भजन फ़िल्मी तर्ज भजन
- ऊँची चढ़ाई लखबीर सिंह लख्खा जी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन
- बालाजी मेहन्दीपुर है सुहाना भजन फ़िल्मी तर्ज भजन
- Shani dev Ji bhajan lyrics in Hindi
- shani dev ji ke top & Best bhajan lyrics in Hindi
- shani dev ji Best bhajan lyrics in Hindi
- shani dev ji bhajan lyrics in Hindi
- shani dev ji bhajan lyrics
- शनि देव भक्तों – शनि देव भजन
- सारे विकारो से तू मुझको – शनि देव भजन