तुझे अपना जान के बाबा
मैं तेरे दर पर आऊं
गर तुम ना साथ दिए तो
फिर और कहाँ मैं जाऊं
तुझें अपना जान के बाबा।।
मैं भी तो सुनकर आया
बाबा चौखट पर तेरी
हम भक्तों की किस्मत को
तुमने एक पल में फेरी
अब हाथ पकड़ लो मेरा
बिन तेरे चल ना पाऊं
गर तुम ना साथ दिए तो
फिर और कहाँ मैं जाऊं
तुझें अपना जान के बाबा।।
जब मैं दुनिया से हारा
दर दर की ठोकर खाई
एक आस थी मेरे मन में
कर लोगे तुम सुनवाई
फिर तेरे रहते बाबा
दुनिया से हार ना जाऊं
गर तुम ना साथ दिए तो
फिर और कहाँ मैं जाऊं
तुझें अपना जान के बाबा।।
नादानो से होती है
नादानी मेरे दाता
ये सुरेश राजस्थानी
बस तेरे ही दर आता
अब तू ही बता दे बाबा
दर छोड़ कहाँ मैं जाऊं
गर तुम ना साथ दिए तो
फिर और कहाँ मैं जाऊं
तुझें अपना जान के बाबा।।
तुझे अपना जान के बाबा
मैं तेरे दर पर आऊं
गर तुम ना साथ दिए तो
फिर और कहाँ मैं जाऊं
तुझें अपना जान के बाबा।।
- श्याम रंगीला रंगीला श्याम मेरा रंगीला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा रिश्ता श्याम से है मुझसे ग़म डरे रहते भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम प्रभु की किरपा जिसपे बरसती है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- गिरते हुए को श्याम धणी क्या अपने गले लगाओगे
- मेरे दिल की पतंग कट गयी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम मुझे नौकर रखलो अपने ही द्वारे का कृष्ण भजन लिरिक्स
- जय श्री श्याम जय मोरवीनंदन खाटूश्याम स्तुति कृष्ण भजन लिरिक्स
- हमको कन्हैया एक तेरा ही आधार है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ मेरे कृष्णा ओ मेरे श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स