Dracula Song Lyrics Description From Album- King
Lyrics Title: Dracula
Singers: King
Lyrics: King
Music: King
Music Company: King.
ड्रैकुला Dracula Song Lyrics In Hindi:
आज रातों में निकलेगी गाडी
जेबों में है पैसा अँधा पर दिल है खली
जाना तेरी यादें मुझे छोड़के नी जारी
कोई तो मिटादो!
आज रातों में निकलेगी गाडी
जेबों में है पैसा अँधा पर दिल है खली
जाना तेरी यादें मुझे छोड़के नी जारी
कोई तो मिटादो!
ये कैसा बनाया खेल के जल गए हम दोनों
ये कैसा कराया मेल बिछड़ गए हम दोनों
हुआ क़िस्मत का था फेर ना घर गए हम दोनों
आज मैं बन्न गया वो इंसान के डर गए हम दोनों
एह!
सुना है मैंने मेले लगते हैं दुनिया में
बुरा करें तो सच्ची नज़रें नी मिलती
अब हमसे वो भी साले नज़रो के शेर कहें
दफ़न बन्दों की जिन्हे कब्रें नी दिखती
आज तेरा किंग जहां खड़ा चक्का जाम
तोड़ा है पूरा मेरी ज़िन्दगी नै आम
अफवाहों पे क्यों रखती नज़र
मेरी बाहों में पड़ा है सच पूरा सरे आम
मेरी आँखें है लाल जैसे सदियों से सोया ना हो
दिखूं मैं खुश जैसे कोई चीज़ खोइ ना हो
आके सुना दो कोई ये सच्ची खबर
वो मुझे छोड़ के है खुश मेरे लिए कभी रोई ना हो
हाँ मुझे याद तेरे बिना क्या सफर रहा
मैं वफादार बस इस बात का सबर रहा
सुना अफ़वाह ये निकली सच तेरी ज़िन्दगी में
मैं रहा नहीं पर मेरे नाम का असर रहा
ओह्ह आज काफ़ी दुखा मन्न है
ओह्ह नशा पूरा आँखे बंद है
ओह्ह सब जानते ये बात
राजा तेरे लिए हुआ बदनाम…मेरी जाना
आज रातों में निकलेगी गाडी
जेबों में है पैसा अँधा पर दिल है खली
जाना तेरी यादें मुझे छोड़के नी जारी
कोई तो मिटादो!
आज रातों में निकलेगी गाडी
जेबों में है पैसा अँधा पर दिल है खली
जाना तेरी यादें मुझे छोड़के नी जारी
कोई तो मिटादो!
ओह्ह आज काफ़ी दुखा मन् है
ओह्ह नशा पूरा आँखे बंद है
ओह्ह सब जानते ये बात
राजा तेरे लिए हुआ बदनाम…
ओह्ह आज काफ़ी दुखा मन्न है
ओह्ह नशा पूरा आँखे बंद है
ओह्ह सब जानते ये बात
राजा तेरे लिए हुआ बदनाम…मेरी जाना
Other Song Lyrics
Official Music Video of Dracula: