Toot Jaayein Song Lyrics Description From Album- Nishawn Bhullar
Lyrics Title: Toot Jaayein
Singers: Nishawn Bhullar
Lyrics: Kaushal Kishore
Music: Vishal Mishra
Music Company: Click Records.
टूट जाएं Toot Jaayein Song Lyrics In Hindi:
ख्वाबों से कह दो नज़र में ना आये
वादों की तरह तेरे ये भी टूट जाएं
ख्वाबों से कह दो नज़र में ना आये
वादों की तरह तेरे ये भी टूट जाएं
दर्द कब तलक मेरा होगा हमसफर
जाता क्यों नही तेरी तरह छोड़ कर
यादों से कह दो ना यूँ पास ना आये
वादों की तरह तेरे ये भी टूट जाएं
ना रा रा ना..
टूट ता है हर एक दिल
टूटना ही दिल कि मंज़िल है
सारी दुआ सारी वफ़ा
इस साज़िस मैं सब शामिल है
टूट ता है हर एक दिल
टूटना ही दिल कि मंज़िल है
सारी दुआ सारी वफ़ा
इस साज़िस मैं सब शामिल है
ग़ैरों की बाहों मैं मिलने लगी हो
अब तो ये भी क़ुबूल मुझे
भूल गए जो तुझे एक पल में
तू भी जा अब भूल उसे
तेरी गली अब ना कभी आऊंगा मैं ओह यारा
बस दिल से कह दो दरमियाँ ना आये
वादों की तरह तेरे ये भी टूट जाएं
ख्वाबों से कह दो नज़र में ना आये
वादों की तरह तेरे ये भी टूट जाएं
Other Song Lyrics
Official Music Video of Toot Jaayein: