दुर्गा माँ भजन झिलमिल सितारों की चुनर मैया भजन लिरिक्स
तर्ज – झिलमिल सितारों का आँगन होगा।
झिलमिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
आई हूँ चरणों में करने,
अर्पण मैया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मेरी माथे की बिंदिया का,
रंग हो ना फीका,
मांग में सिंदूर का,
माँ सजता रहे टिका,
रखना सदा ही सुहागन मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मै सोलह श्रृंगार मैया,
करती रहूं हरदम,
सजना के चरणों में,
निकले मेरा दम,
सेवा में गुजरे ये जीवन मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
मेरे घर परिवार का,
खयाल मैया रखना,
मेरी बगिया की संभाल,
मैया रखना,
हम सब है तेरी ही संतान मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
झिलमिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया,
आई हूँ चरणों में करने,
अर्पण मैया,
झिल मिल सितारों की चुनर मैया,
सिंदूर काजल चूड़ी रूपया।।
- कन्या बनके मैया आई जईयो बुलावे जोगन तेरी भजन लिरिक्स
- महक उठा घर बार मेरा माँ इक तेरे आ जाने से भजन लिरिक्स
- शेरावाली करती बेड़ा पार है भजन लिरिक्स
- इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर है तेरा दरबार भजन लिरिक्स