Bollywood songs lyrics.
Jo Tum Aa Gaye Ho Song Lyrics Description From Movie- Toofaan
Lyrics Title: Jo Tum Aa Gaye Ho
Movie: Toofaan
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Javed Akhtar, Manoj Kumar Nath
Music: Samuel, Akanksha
Music Company: Zee.
जो तुम आ गये हो Jo Tum Aa Gaye Ho Song Lyrics In Hindi:
ओ..
हमम्म..
तुम थोड़ी सी अजनबी हो तुम
थोड़ी अपनी सी भी हो तुम
देखा है ये जहाँ कोई तूम जैसा कहाँ
तुम कैसे बताऊँ मैं क्या हो तुम
शायद मेरा खोया पता हो तुम
तुमसे मिल के लगा मैं ख़ुद से भी
हूँ मिल गया..
जो तुम आ गये हो
तो ऐसा लगा है
मेरी धड़कने हैं गूँजी हुई
बस एक नाम से
जो बेताबियाँ हैं
जो बेचैनियाँ हैं
सुकून इन्हें ना सुबह से है
ना है शाम से
मेरा ख़्वाब हो मेरी आरज़ू
तमन्ना मेरी मेरी जुस्तजु
मैं एक पल को भी जो तुम बिन रहूँ
तो कैसे रहूँ
तुम नूर हो रोशनी हो तुम
कम ना हो जो ख़ुशी वो हो तुम
सोचता हूँ यहाँ कोई तुम जैसा कहाँ
जो तुम आ गए हो
तो ऐसा लगा है
मेरी धड़कने हैं गूँजी हुई
बस एक नाम से
जो बेताबियाँ हैं जो बेचैनियाँ हैं
सुकून इन्हें ना सुबह से है
ना है शाम से
Toofaan Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jo Tum Aa Gaye Ho: