Home – जोगी
collection of Bollywood songs lyrics.
Jogi Tere Pyar Mein Song Lyrics Description From Movie- Suryavanshi
Lyrics Title: Jogi Tere Pyar Mein
Movie: Suryavanshi
Singers: Udit Narayan, Asha Bhosle
Lyrics: Kulwant Jani
Music: Anand-Milind
Music Company: Venus.
जोगी तेरे प्यार में Jogi Tere Pyar Mein Song Lyrics In Hindi:
जहरी बिछुआ ने काटा है
जोगन तेरी मर जायेगी
बाद में जब तू तड़पेगा
तेरी तड़प उसे तड़पायेगी
जोगी तेरे प्यार में
लुट जाएगी मर जायेगी मिट जायेगी जोगन तेरी
जोगी तेरे प्यार में
लुट जाएगी मर जायेगी मिट जायेगी जोगन तेरी
मर ना जाऊ मै कही
बिछुआ काट गया
तन बदन में है जलन
प्यार का है जहर चढ़ा
जान दे दूंगी मगर
तुझे कही जाने ना दूँगी
हौले हौले सारे तन में
जहर फ़ैल ना जाये
वैद्य हकीम बुला के कोई कर ले आज उपाय
हौले हौले सारे तन में
जहर फ़ैल ना जाये
वैद्य हकीम बुला के कोई कर ले आज उपाय
राम रहीम मेरा कृष्ण करीम मेरा
तुहि तू है ओ पिया
बस हाकिम मेरा
जान दे दूंगी मगर तुझे कही जाने ना दूँगी
जोगी तेरे प्यार में
लुट जाएगी मर जाएगी मीट जाएगी जोगन तेरी
हां जोगी तेरे प्यार में
लुट जाएगी मर जाएगी मीट जाएगी जोगन तेरी
तेरे तन का जहर कैसे मेरे तन में आया
छोड़ दे मेरा हाथ किसी ने शायद मुझे बुलाया
हो तेरे तन का जहर कैसे मेरे तन में आया
छोड़ दे मेरा हाथ किसी ने शायद मुझे बुलाया
मैंने पाया है जनम तुझको पाने के लिए
तेरी चोखट है मेरा सर झुकाने के लिए
जान दे दूंगी मगर तुझे कही जाने ना दूँगी
जोगी तेरे प्यार में
लुट जाएगी मर जाएगी मीट जाएगी जोगन तेरी
जोगी तेरे प्यार में
लुट जाएगी मर जाएगी मीट जाएगी जोगन तेरी
Suryavanshi Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jogi Tere Pyar Mein: