जीत जायेंगे हम,
डर की क्या बात है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
जीवन की बाजी का,
बाजीगर मेरा सांवरा,
हारने देगा ना मुझको,
दिल में ये विश्वास भरा,
इनके रहते चिंता मैं करूँ,
मुमकीन ही नहीं,
ये जो बोले दिन तो दिन,
ये जो बोले दिन तो दिन,
ये जो बोले रात है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
दिल की वसीयत लिख दी है,
मेने इनके नाम पर,
एक भरोसा मुझको है,
केवल मेरे श्याम पर,
इसपे कब्ज़ा करले सांवरे,
फरियाद मेरी,
छीन ले ना कोई,
छीन ले ना कोई,
ऐसे हालात है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
सेवादारी करते करते,
इतना भरोसा हो ही गया,
मैं तेरा और तू मेरा,
जन्मो का रिश्ता हो ही गया,
टूटेगा ना बंधन प्यार का,
मेरे श्याम से,
धुप में छाव में,
धुप में छाव में,
सर पे दो हाथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
तेरे रहते और किसी को,
मैंने कभी पुकारा नहीं,
भूल से भी भूलूँ तुझको,
श्याम को ये गवारा नहीं,
मेरी रूह में समाया तू ही तू,
अब मैं क्या करूँ,
तू भी जानता है ये,
तू भी जानता है ये,
सच्चे जज्बात है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
जीत जायेंगे हम,
डर की क्या बात है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है,
हर कदम साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
- आओगे जब तुम ओ सांवरा दिल की बातें करेंगे कृष्ण भजन लिरिक्स
- मोर पंख वाला मिल गया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लौट के आजा नंद के दुलारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- devta krishna bhajan lyrics hindi
- सेठा में सेठ है न्यारो म्हारो सांवरियो है मतवालो कृष्ण भजन लिरिक्स
- आई सावन की मस्त बहार मनवा झूम रहयो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- झूला राधे को कान्हा झुलाये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स