Bollywood songs lyrics.
Jind Le Gaya Song Lyrics Description From Movie- Aap Ke Saath
Lyrics Title: Jind Le Gaya
Movie: Aap Ke Saath
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Gaane Sune Ansune.
जींद ले गया Jind Le Gaya Song Lyrics In Hindi:
जींद ले गया वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया
जींद ले गया ज़िंद ले गया
वो दिल का जानि ज़िंद ले गया
वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया
ये बुत बेजान रह गया
जींद ले गया
मेहमान चला गया घर से
ये खाली मकान रह गया
जींद ले गया वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया
जींद ले गया
खाबों सी तकदीरें
खाबों सी तकदीरें
कब बनती हैं
पानी पे तस्बीरे
पानी पे तस्बीरे
कब बनती हैं
ना रंग रहा कोई बाकी ना कोई
निशाँ रह गया ज़िंद ले गया
जींद ले गया वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया
जींद ले गया
उस आंधी का उस तूफ़ान का
जोर किसी को याद नहीं हैं
आयी थी इक रोज़ क़यामत और
किसी को याद नहीं हैं
बस एक मेरा दिल टुटा ये
सारा जहाँ रह गया ज़िंद ले गया
जींद ले गया वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया ज़िंद ले गया
अपने जख्मों अपने सदामो से
मैं कितनी शर्मिन्दा हूँ
क्या कारण हैं क्या हैं सबब जो
आज भी अब्ब भी मैं ज़िंदा हूँ
लगता हैं कि मेरा बाकी कोई
इम्तेहान रह गया ज़िंद ले गया
जींद ले गया वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया
जींद ले गया
मेहमान चला गया घर से
ये खाली मकान रह गया
जींद ले गया वो दिल का जानि
ये बुत बेजान रह गया
जींद ले गया
जींद ले गया ज़िंद ले गया.
Aap Ke Saath Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jind Le Gaya: