जिस दिन सिर मैं अपना,
कहीं और झुकाऊं,
मेरे सांवरिया सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं,
जिस दिन भूल के तुमको,
गैर के गुण गाऊं,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं।।
जिस दिन याद करूं ना तुम को,
खत्म उसी दिन जीवन हो,
जिस में तेरा नाम ना गूंजे,
खत्म उसी पल धड़कन हो,
जिस दिन दिल से तेरी,
मैं याद भुलाऊं,
मेरे सांवरिया सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं।।
ऐसा कोई दिन ना आए,
ऐसी कोई रात ना हो,
जिसमें तेरा हो ना चिंतन,
ऐसी कोई बात ना हो,
जिस दिन ध्यान तेरा,
मैं लगा ना पाऊं,
मेरे सांवरिया सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं।।
‘चित्र विचित्र’ को अंत समय में,
दर्शन देने आ जाना,
अंतिम पल में सागर को,
तुम ही लेने आ जाना,
मैं सुंदर सूरत तेरी,
नैनों में बसाऊं,
मेरे सांवरिया सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं।।
जिस दिन सिर मैं अपना,
कहीं और झुकाऊं,
मेरे सांवरिया सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं,
जिस दिन भूल के तुमको,
गैर के गुण गाऊं,
मेरे बांके बिहारी सरकार,
मैं उस दिन मर जाऊं।।
- ओ सांवरे दुःख से बचाते रहोगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके कृष्ण भजन लिरिक्स
- आली बस गयो श्याम मोरे मन में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- काली कमली वाला मेरा यार है हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे प्रीतम प्यारे तेरी पल पल याद सताए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चोरी चोरी माखन खाइ गयो रे वो तो छोरो ग्वाल को
- लेके गोदी में खिलाल्यो बाबा श्याम बिलखे थारो गिगलियो कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics in hindi
- नैया मझधार मेरी टूटी पतवार मेरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स