जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
भोले के लिए तो में दीपक लेकर जाउंगी,
भोले न मिलेंगे तो में वापस नहीं आउंगी,
उसी दीपक संग जलना होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
गोरा के लिए में तो चुनर लेके जाउंगी,
गोरा ना मिली तो में वापस नहीं आउंगी,
वही चुनर मेरा कफ़न होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
लोग ये कहेंगे देखो ढोगंन जा रही हे,
भोले ये कहेंगे मेरी भक्तन आ रही हे,
आत्मा परमात्मा का संगम होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।।
- मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी लिरिक्स
- भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना हिंदी भजन लिरिक्स
- भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में भजन लिरिक्स
- शीश जटा में गंग विराजे गले में विषधर काले भजन लिरिक्स
https://www.youtube.com/watch?v=iU0rENjAdddsd 4