जिसको तेरा भरोसा
जिसको तेरा सहारा
मजधार क्या करेगा
मझधार ही किनारा
जिसको तेरा भरोंसा
जिसको तेरा सहारा।।
फिल्मी तर्ज भजन : मेरा आपकी कृपा से।
तेरी कृपा से मोहन
भक्तों की नाव चलती
तूफान हो या आँधी
उनको तो राह मिलती
हाज़िर हुआ तू हरपल
भक्तों ने जब पुकारा
जिसको तेरा भरोंसा
जिसको तेरा सहारा।।
होंठो पे नाम तेरा
दिल में उमंग तेरी
अलमस्त सा रहा मैं
छाई तरंग तेरी
रोशन है काली रातें
पाकर तेरा नज़ारा
जिसको तेरा भरोंसा
जिसको तेरा सहारा।।
प्रभु हाथ जिसका पकड़े
कभी छूटने ना देते
अपने गले लगा के
हर जख्म को है भरते
नंदू दयालु मोहन
भक्तो का रखवाला
जिसको तेरा भरोंसा
जिसको तेरा सहारा।।
जिसको तेरा भरोसा
जिसको तेरा सहारा
मजधार क्या करेगा
मझधार ही किनारा
जिसको तेरा भरोंसा
जिसको तेरा सहारा।।
- मेरी पहुँच बहुत है ऊंची मुझ पर है कृपा प्रभु की भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ऐ मेरे दिल बन जा हरी के काबिल भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम जी भजन लिरिक्स bhajan sangrah lyrics
- जबसे मिली शरण की मेरे दिन बदल गए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जय श्री श्याम जपने वाला भवसागर तर जाएगा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम भजन लिखा हुआ (lyrics) फिल्मी तर्ज भजन