भजन जिसके लिए हर मुश्किल काम आसान है भजन लिरिक्स
स्वर – आकांशा मित्तल।
तर्ज – दिल दीवाना ना जाने।
जिसके लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है।।
राम की सेना का नायक,
माँ अंजनी का ये लाला,
राम लखन का रक्षक ये,
रघुकुल का बना रखवाला,
आया जब जब भी संकट,
बोले हमेशा ये रघुवर,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है।।
पता लगाया सिता का,
बूटी संजीवन लाए,
देख करिश्मा हनुमत का,
प्रभु राम जी मुस्काए,
तुमने किया अहसान मुझपर,
गर्व मुझे है तुम पर,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है।।
दो दिन सप्ताह में मिला,
मंगल और शनिवार है,
दो सच्चे धरती पे ‘कुंदन’,
बजरंगी दरबार है,
मेहंदीपुर चौपाल लगे,
सालासर में भाग्य जगे,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है।।
जिसके लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है।।
- आज शक्ति लगी है लखन को वैध तुझको बुलाना पड़ेगा लिरिक्स
- राम के प्यारे सिया के दुलारे हनुमानजी भजन लिरिक्स
- बजरंग बाला सबसे न्यारा सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा लिरिक्स
- सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला भजन लिरिक्स
- मेरे लक्ष्मण के तू प्राणो को बचाने आजा भजन लिरिक्स