Jiska Koi Nahi Song Lyrics Description From Movie- Laawaris
Lyrics Title: Jiska Koi Nahi
Movie: Laawaris
Singers: Kishore Kumar
Lyrics: Anjaan
Music: Kalyanji-Anandji
Music Company: Saregama.
जिसका कोई नहीं Jiska Koi Nahi Song Lyrics In Hindi:
इक दिन किसी फकीर ने
इक बात कही थी
अब जा के दिल ने माना
माना वो बात सही थी
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
मैं नहीं केहेता
मैं नहीं केहेता
किताबो में लिखा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
हाँ खुदा है यारो
हम तो क्या है ओ ओ ओ
हम तो क्या है वो फ़रिश्तो को आज़माता है
हम तो क्या है वो फ़रिश्तो को आज़माता है
बनाकर हमको मिटाता है फिर बनाता है
आदमी टूट के हो ओ ओ
आदमी टूट के सौ बार जुड़ा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
हाँ खुदा है यारो
कब तलक हमसे हो ओ ओ
कब तलक हमसे तक़दीर भला रूठेगी
कब तलक हमसे तक़दीर भला रूठेगी
इन अंधेरों से उजाले की किरण फूटेगी
गम के दामन में हो ओ ओ
गम के दामन में कही चैन छुपा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
मैं नहीं केहेता
मैं नहीं केहेता
किताबो में लिखा है यारो
जिसका कोई नहीं उस का तो खुदा है यारो
हाँ खुदा है यारो
Laawaris Movie Other Song Lyrics :