collection of Punjabi songs lyrics.
Jaan Jaan Song Lyrics Description From Album- Manish Joshi
Lyrics Title: Jaan Jaan
Singers: Manish Joshi, Nikita Ahuja
Lyrics: Manish Joshi
Music: Mann Taneja
Music Company: Malsons.
जान जान Jaan Jaan Song Lyrics In Hindi:
तुझे देख ना सके जो आँखें
है ये नम क्यूँ
पास है नजरो के मेरे
फिर भी दूर क्यूँ
थी ख्वाहिशें मेरी तुझी से
जो अब ना रही
पास है तू मेरे बनके गैर अजनबी
जान जान केहने वालेया
तू जान ही ले गया
हमसफ़र बुलाने वालेया
तू खुद ही ठहर गया
जान जान केहने वालेया
तू जान ही ले गया
हमसफ़र बुलाने वालेया
तू खुद ही ठहर गया
खोऊँगा ना बोलकर तू
खुद ही भूल गया
छोड़ूँगा ना बोलकर तू
खुद ही तोड़ गया
जे मैं नहीं फिर कोन तेरे
खवाबों विच होयेगा
जे मैं नहीं फिर कोन तेरे
बाँहों विच सोयेगा
रूह तेरी तड़पेगी माहि
दिल भी रोयेगा
रूह तेरी तड़पेगी माहि
दिल भी रोयेगा
जान जान केहने वालेया
तू जान ही ले गया
हमसफ़र बुलाने वालेया
तू खुद ही ठहर गया
ख्वाब ख्वाब कहके तू तन
नींद भी ले गया
साथ साथ बोलके तू तन
सांसें ही ले गया
जान जान केहने वालेया
तू जान ही ले गया
हमसफ़र बुलाने वालेया
तू खुद ही ठहर गया
जे साणु याद है वो दिन
तू किवें दूर नहीं होना
जे महि आज है वो दिन
तू किवें साथ नहीं होना
जे तैनू फरक ना पडदा ऐ
आज मैं जियां ते मरण
बस मैनू इतना केहना ऐ
के तेरे बाजों इक पल नहीं जीना
जान जान केहने वालेया
तू जान ही ले गया
हमसफ़र बुलाने वालेया
तू खुद ही ठहर गया
जान जान केहने वालेया
तू जान ही ले गया
हमसफ़र बुलाने वालेया
तू खुद ही ठहर गया
Other Song Lyrics
Official Music Video of Jaan Jaan: