Jaane Tu Mera Kya Hai Song Lyrics Description From Movies- Jaane Tu… Ya Jaane Na
Lyrics Title: Jaane Tu Mera Kya Hai
Movies: Jaane Tu… Ya Jaane Na
Singers: Runa Rizvi
Lyrics: Abbas Tyrewala
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
जाने तू मेरा क्या है Jaane Tu Mera Kya Hai Song Lyrics In Hindi:
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
जाने कैसी कशिश है, जाने कैसी खलिश है
क्यूँ ये सांस थमी है, आँखों में क्यूँ नमी है
है दोस्ती हमको यकीन था, दोस्ती और कुछ भी नहीं था
है कैसा ये दर्द नया सा क्यूँ दिल लगता टूटा टूटा सा
जाना दिल जाना कैसे मैंने ना जाना
के प्यार यही है, ये जाने तू या जाने ना
जाना दिल जाना कैसे तुने ना जाना
के प्यार यही है, ये जाने तू या जाने ना
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
ओ होती थी तुझसे सुबह हर दिन की
तेरी दोपहर से शाम की धुन थी
होती थी रातें तेरी बातों में खोये
तेरे ख्यालों में ये जागे और सोये
तू जो नहीं तो क्या रहा
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
जाने कैसी कशिश है, जाने कैसी खलिश है
क्यूँ ये सांस थमी है, आँखों में क्यूँ नमी है
जाना दिल जाना कैसे मैंने ना जाना
के प्यार यही है, ये जाने तू या जाने ना
जाना दिल जाना कैसे तुने ना जाना
के प्यार यही है, ये जाने तू या जाने ना
Jaane Tu… Ya Jaane Na Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jaane Tu Mera Kya Hai:
Pingback: ये चाँद सा रोशन चेहरा Yeh Chand Sa Roshan Chehra Lyrics In Hindi- Kashmir Ki Kali - Fb-site.com