जाने कितने दिनों के बाद
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
मैं तो करता रहूँ फरियाद
इसी का मुझे आसरा मिला
जानें कितने दिनो के बाद
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।
फिल्मी तर्ज भजन : जाने कितने दिनो के बाद।
टुटा टुटा था मेरे बाबा
जीवन का हर सपना
तूने सहारा दिया
आस जब भी मैंने तुमसे लगाई
मैं तो कहता फिरूं यही बात
मैं तो कहता फिरूं यही बात
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
जानें कितने दिनो के बाद
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।
मैंने जब भी तुझको पुकारा
देने आया मुझको सहारा
भूलूं कैसे तेरा उपकार
भूलूं कैसे तेरा उपकार
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
जानें कितने दिनो के बाद
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।
जाने कितने दिनों के बाद
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
मैं तो करता रहूँ फरियाद
इसी का मुझे आसरा मिला
जानें कितने दिनो के बाद
मुझे तो मेरा सांवरा मिला
मुझे तो मेरा सांवरा मिला।।