जानता है सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।
आदि भी तू मध्य भी तू,
अंत भी तू अनंत भी तू,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।
मन में जपूँ नित हरी ॐ,
तुझ बिन कौन समझेगा मोए,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।
कहता पवन हे त्रिनयन,
हर तर्षण दे दर्शन,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।
जानता है सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने भजन लिरिक्स
- बाबा ओ बाबा तेरा दीवाना शिव भजन लिरिक्स
- महा शिवरात्रि आयी सुखो की रात्रि आयी भजन लिरिक्स
- मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महांकाल आये है भजन लिरिक्स