जादू हो गया रे कैसा Jadu Ho Gaya Re Kaisa Lyrics Sing By Suresh Wadkar
शनि शिंगणापुर से मेरा भाग खुल गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
बचपन से सुनता आया शनि की कहानी रे,
आज मुझे याद आई अमृत की वाणी रे,
सपने में कोई मुझे मंत्र दे गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
जाग उठा मैं तो लगी दर्शन की आस रे,
शनि रूप देखु गा तो भुजे गी प्यास रे,
जीवन में ऐसा शुभ दिन आ गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
पोहंच गया मंदिर तो गाई शनि प्राथना,
समाधि की अवस्था में डूभ गई भावना,
अपनी धुन में मगन हुआ होश खो गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
आशीर्वाद देके मुझे शनि ने उठाया,
मेरे मन की शरधा से भक्ति को लुटाया हाथो में पुण्य का प्रशाद मिल गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,