collection of Punjabi songs lyrics.
Jaag rahi Song Lyrics Description From Album- Fariha Pervez
Lyrics Title: Jaag rahi
Singers: Fariha Pervez, Ali Noor
Lyrics: Zahid Abbas, Asim Raza
Music: Mujahid Hussain, Rohail Hyatt
Music Company: Coke Studio.
जाग रही Jaag rahi Song Lyrics In Hindi:
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
इन नैनन में नींद कहाँ रे
इन नैनन में नींद कहाँ
जिन में पिया समाये
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
काहे गयो परदेस पिया
ले गयो मोरा साथ जिया
काहे गयो परदेस पिया
ले गयो मोरा साथ जिया
मोहे कठिन है रैन बिताना
मोहे कठिन है रैन बिताना
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
राह ताकत दिन
राह ताकत दिन डूब गया
डूब गया
राह ताकत दिन डूब गया
लाये ना पँछी तोरा पता
देख पिया मोहे भूल ना जाना
देख पिया मोहे भूल ना जाना
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
जाग रही मैं तो पिया के जगाये
ले गए कच्ची नींद उठा के
लौट सका तो मैं आऊंगा वापस
सहता हूँ मैं भी जुदाई तेरी
तुझ तक बस मेरी कूक ना जाए
जाग रही है तू मेरे जगाये
हम्म जाग रही है तू मेरे जगाये
इन नैनन में, इन नैनन में
इन नैनन में नींद कहाँ
जाग रही मैं तो, मैं तो पिया के जगाये
Other Song Lyrics
Official Music Video of Jaag rahi: