collection of Bollywood songs lyrics.
Zindagi Ki Yahi Reet Hai Song Lyrics Description From Movie- Koi Jaane Na
Lyrics Title: Zindagi Ki Yahi Reet Hai
Movie: Koi Jaane Na
Singers: Soumitra Dev Burman
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Music Company: T-Series.
ज़िंदगी की यही रीत है Zindagi Ki Yahi Reet Hai Song Lyrics In Hindi:
थोड़ी बारिश हो गयी तो
आसमाँ धूल गया
बादलों के बीच कोई
रास्ता खुल गया
रोने से कभी डरना तो नहीं
गुनगुना जो तेरा गीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़ी आंसू हैं थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
हार के बाद ही जीत है
ये हवा तो चल रही है
पर इसके पाओं हैं कहाँ
ये हवा तो चल रही है
पर इसके पाओं हैं कहाँ
मछलियाँ घर जा रही है
इनके गाव हैं कहाँ
ये जो पहेली बड़ी अलबेली
चलो मिलके सुलझाए हम
फ्रेंडशिप वो शिप है
जो डूबे कभी ना
चलो दोस्त बन जाए हम
हो संग तेरे खेले
जो छोडे ना अकेले
वही तो तेरा मीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़ी आंसू हैं थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
हार के बाद ही जीत है
Koi Jaane Na Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Zindagi Ki Yahi Reet Hai: