ज़िंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुमको आवाज़ देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा।।
ढेर मिट्टी का हर आदमी है
बाद मरने के होना यही है,
या ज़मीनो में तुरबत बनेगी,
या चिताओ में जलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।
रात के बाद होगा सवेरा,
देखना है अगर दिन सुनहरा,
पाँव फूलो पे रखने से पहले,
तुमको काँटों पे चलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।
ऐतबार उनके वादो का मत कर,
वरना ए दिल मेरे ज़िंदगी भर,
तुझको भी मोमबति की तरह,
कतरा कतरा पिघलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।
ये जवानी हैं पल भर का सपना,
ढूँढ ले कोई महबूब अपना,
ये जवानी अगर ढल गई तो,
ऊम्र भर हाथ मलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।
ज़िंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुमको आवाज़ देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा।।
- कभी राम बनके कभी श्याम बनके भजन लिरिक्स
- radha krishna bhajan lyrics in English
- घणा दिन सो लियो रे जाग मुसाफिर जाग भजन लिरिक्स
- ghana din so liyo re jaag musafir jaag bhajan Hindi Text Lyrics
- जिस भजन में राम का नाम ना हो लिरिक्स jis bhajan me ram ka naam na ho
- jis bhajan me ram ka naam na ho lyrics in hindi
- गुरु बिन घोर अंधेरा रे संतो लिरिक्स