भजन जहाँ राम की चर्चा होती आता बजरंग बाला भजन लिरिक्स
Singer – Sunil Kedia “Mitthu Bhaiya
तर्ज – धरती सुनहरी अमबर नीला।
जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
ओ मेरा बजरंग बाला,
राम नाम की धुन में नाचे,
होके ये मतवाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला।।
राम नाम की माला,
हर दम मेरा बाला जपता,
राम नाम को लेकर,
हर काम को पूरा करता,
चुटकी में हर काम को करता,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला।।
लक्ष्मण की जी की मुरछा से जब,
राम का मन घबराया,
संजीव बूटी लाकर के,
लक्ष्मण का प्राण बचाया,
सीता माँ का पता लगाके,
सारी लंका को जलाया,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला।।
भूत पिसाच निकट नहीं आवे,
जब हनुमत नाम उचारा,
भक्त शिरोमणि राम दुलारा,
पूजे जग इन्हें सारा,
‘मिट्ठू’ केसरी नंदन ये तो,
लाल लंगोटे वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला।।
जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
ओ मेरा बजरंग बाला,
राम नाम की धुन में नाचे,
होके ये मतवाला,
मेरा बजरंग बाला हो,
मेरा बजरंग बाला।।
- चीर दिया सीना सियाराम नजर आए भजन लिरिक्स
- हनुमत के गुण गाते चलो भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो भजन लिरिक्स
- अंजनी को लालो देव निरालो भजन लिरिक्स
- जिस पर हो हनुमान की कृपा तकदीर का धनी वो नर है लिरिक्स