collection of Punjabi songs lyrics.
Jawab De Song Lyrics Description From Album- Emiway Bantai
Lyrics Title: Jawab De
Singers: Emiway Bantai
Lyrics: Emiway Bantai
Music: Aakash
Music Company: Emiway Bantai.
जवाब दे Jawab De Song Lyrics In Hindi:
आह ! वूह! वूह!
हाहा, हाँ!
कुछ दिल हैं दुखाये थे मैंने अनजाने में
माफ़ी माँगूँ ख़ुदा से मैं इस गाने से
जिसको भी पोह्चाया था मैंने दर्द
उससे माफ़ी माँगूँ शायद मैं था मैखाने में
डूबा शैतानों में ए
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
जवाब दे!
खुद को तो जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
क्या चाहिए
डूबा शैतान हूँ मैं
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
सवाल पहले
खुद को तो जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
डूबा शैतान हूँ मैं
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
खुद को तो जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
नया रिलेशन विथ ट्रस्ट
प्यार करने लगा तो फिर भूल गया लस्ट
खुद पे मैं करूँ मेरा टाइम इन्वेस्ट
आया कल मेरा फल हर एक पल मेरा बेस्ट
तेरे सोर्स से भी ज़्यादा बड़े मेरे चेक्स
बिजी हूँ मैं नहीं कर रहा चेक मैंने टेक्स्ट्स
जो भी करे हॉर्नी खेलना मुझे और नहीं
रेहने मुझे और नहीं करना इग्नोर नहीं
फिर भी करूँ
फिर भी करूँ वो जो कभी भी
करूँगा नहीं सोचा था मैंने
अभी क्या मैं करूँ
शायद होना था जो होने लगा
फिर काइको डरूं
हाथ में है सब मेरे आत्मनिर्भर हूं
जो भी देते हेट उनसे बात भी ना करूँ
बाकी जो भी करें वेट
उनके कानों को मैं गानों से भरूँ
ज़माने से मैं करूँ
डूबा शैतानों में ए
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
जवाब दे!
खुद को तो जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
क्या चाहिए
डूबा शैतानों में
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
सवाल पहले
खुद को तो जान लूँ मैं, जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
खुद का सवाल हूँ मैं
यहाँ क्या है गलत यहाँ क्या है सही
सोचता रहूंगा तो जियूँगा नहीं
जो भी होता है होने दो होता सही
बोलने को इसके आगे कुछ भी नहीं
फिर भी लिखूं
फिर भी लिखूं वो सारी चीज़े
जो करता हूँ फील
लेकिन कहने से डरता हूँ
अकेलेपन से डर कैसा मैं लड़का हूँ
वक़्त के साथ में सुधरता बिगड़ता हूँ
गिरता पड़ता लेकिन फिर से मैं चढ़ता हूँ
दूसरों की ख़ुशी में मैं खुद ना सड़ता हूँ
कैसा इंसान हूँ आज खुद पे ही भड़का हूँ
चेहरे पे हँसी है पर अंदर से लड़ता हूँ
अपने आप से अपने ख्वाब से
सपने भागते पर मैं जाने नहीं दूंगा
किसी को आसानी से मैं जान’ने नहीं दूंगा
हाँ रहता हूँ प्राइवेट
फ्लाई करूँ जैसे हूँ मैं पायलट
छोड़ दिया मैंने करना वायलेंस
Bakcho*I काम करो साइलेंस bi*ch
मिल रहा है जो कुछ मैं चाह रहा हूँ
माइक रखा सामने हाँ दिल खोल के गा रहा हूँ
हक से
वादे नहीं करूँगा जब तक लगता नहीं
अंदर से दिल को बता रहा हूँ
टूट’ता हुआ तारा हूँ
दूसरों को खुश रखा टूट के
गलतियां मैंने भी की हैं जिंदिगी में
लेकिन अब हूँ सही रूट पे
डूबा शैतानों में ए
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
जवाब दे!
खुद को तो जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
क्या चाहिए
डूबा शैतानों में बुर्राह
कैसा इंसान हूँ मैं करता सवाल पहले
सवाल पहले
खुद को तो जान लूँ मैं, जान लूँ मैं
क्या चाहिए मुझे खुद का सवाल हूँ मैं
खुद का सवाल हूँ मैं
Emiway bantai मालूम है ना हाहा!
खुद का सवाल हूँ मैं
हर जगह बवाल हूँ मैं
जलना तो बनता है
क्या करें इतना कमाल हूँ मैं
Peace out!
Other Song Lyrics
Official Music Video of Jawab De: