जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल
ले के अवतार आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल।
फिल्मी तर्ज भजन : हाल क्या है दिलो का ना पूछो।
जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी
आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी
राम बनकर के मारे रावण को कभी
प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल
ले के अवतार आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल।।
जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने
आ गए देव सारे ये पल देखने
गेंद जाकर गिरी कालियादेह में
नाग नथकर के आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल
ले के अवतार आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल।।
आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस
सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु
आके दीदार दे दो घडी के लिए
तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल
ले के अवतार आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल।।
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल
ले के अवतार आना गज़ब हो गया
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल।।
- धीरज रख वो आएगा खाटू श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सांवरो सलोनो बड़ो दिलदार है श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे बिना लागे नहीं जिया सांवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खुद से भी ज्यादा है तुम पे विश्वास सांवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बचपन से सुना हमने मालिक तू हमारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- अपनी हर एक सांस लेंगे सांवरे तेरे लिए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- अपने प्रेमी को मेरे बाबा इतना भी मजबूर ना कर भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स