collection of Punjabi songs lyrics.
Jai Shankar Song Lyrics Description From Album- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics Title: Jai Shankar
Singers: Hansraj Raghuwanshi, Pahari Prince, Sahil Shavi
Lyrics: Hansraj Raghuwanshi
Music: Paramjeet Pammi
Music Company: iSur Studios.
जय शिव शंकरा Jai Shankar Song Lyrics In Hindi:
शिवाया, ॐ क्षमा नाथाया
अमृतम ब्रम्हा, अमृतम विष्णु
अमृतम देवो महेश्वराया
अमृतम साक्षात् परब्रम्हा
तस्मे श्री अमृताये नमः (हो)
शिव-शिव, शिव-शिव, शिव-शिव शंकराय
बम-बम, बम-बम, बम भोलेनाथा
शिव-शिव, शिव-शिव, शिव-शिव शंकराय
बम-बम, बम-बम, बम भोलेनाथा
मस्त मलंग, दुनिया से मैं तंग
होने को मगन पीता हूँ मैं दम
आजा, मेरे संग भूलेगा तू ग़म
ले लेके चिलम बस खींच के दम
बोल बम (बोल बम), बोल बम (बोल बम)
बोल बम (बोल बम), तू लगा के दम
बोल बम (बोल बम), बोल बम (बोल बम)
बोल बम (बोल बम), तू लगा के दम
जय शिव शंकरा, जय शिव शंकरा
जय शिव शंकर हरी ॐ (हो)
जय शिव शंकरा, परमेश्वरा
जय शिव शंकर हरी ॐ
जय शिव शंकरा, जय शिव शंकरा
जय शिव शंकरा हरी ॐ (हो)
जय शिव शंकरा, परमेश्वरा
जय शिव शंकरा हरी ॐ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
Yeah, Pahari Prince, baby
दिन-रात पिंदा भंग रेहंदा प्रचंड रहूँ सन
तेरा आशिर्वाद भोलेनाथ मेरे सर पर
हर पल तू ही साथ यहाँ, मेरे साथ यहाँ
कोई ना सिवाय भोलेनाथ तेरे
दिन-रात तेरा ही पुजारी भोलेनाथ मेरे
दिन-रात तुझे याद करूँ भोलेनाथ मेरे
दिन-रात तुझे प्यार करूँ भोलेनाथ मेरे
दिन-रात यही आस करूँ भोलेनाथ मेरे
बचा लो ना मुझको तुम इस माया जाल से
होती तकलीफ़ मुझे दुनिया के हाल से
मिलती तसल्ली मनाली के माल से
दुनिआ ख़तम और शुरू महाकाल से
Click-click, boom-boom
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम
जाने कैसी लगी ये धुन?
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम
खोल कान और सुन-सुन
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम (गुम-गुम)
Click-click, boom-boom
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम
शंभू शंकर नमः शिवाया
गीरजा शंकर नमः शिवाया
शंभू शंकर नमः शिवाया
गीरजा शंकर नमः शिवाया
शंभू, शिवाये, भोलेनाथ
मेरे प्राण नाथा (ॐ नमः शिवाय)
रक्षा करी महादेव (ॐ नमः शिवाय)
रक्षा करी त्रिलोकनाथा (ॐ नमः शिवाय)
Click-click, boom-boom
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम
Click-click, boom-boom
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम
जाने कैसी लगी ये धुन?
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम (गुम-गुम)
Click-click, boom-boom
शंभू के प्यार में हुआ गुम-गुम
शंभू…
Other Song Lyrics
Official Music Video of Jai Shankar: