जब होती करुण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है,
आता है वो आता है,
आता है वो आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है।।
द्रोपदी पे जब विपदा आई,
व्याकुल हो गई अबला नारी,
श्याम बचा लो लाज हमारी,
झटपट आए कृष्ण मुरारी,
और बढ़ गया चिर अपार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
नानीबाई ने इसे बुलाया,
सेठ सांवरा बन कर आया,
अरब खरब का भात ये लाया,
नरसी भगत का मान बढ़ाया,
करे भक्तो का बेडा पार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
अंगुली पर गोवर्धन धर्ता,
मीरा का विष अमृत करता,
गज की ग्राह से रक्षा करता,
दुखियों के दुःख पल में हर्ता,
ये तो रहता है तैयार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
संकट में ये बने सहायक,
इससे बढ़कर कौन है नायक,
बिन्नू इसका बन जा पायक,
इसकी दया ही है फलदायक,
प्रेमी से करता प्यार,
सांवरा आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है।।
जब होती करुण पुकार,
सांवरा आता है,
जब पड़ती है दरकार,
सांवरा आता है,
आता है वो आता है,
आता है वो आता है,
जब होती करुंण पुकार,
सांवरा आता है।।
- श्याम तेरे मुखड़े को जिसने निहारा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू वाले की महफ़िल में आजा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझको यकीन है आएगा दिलदार सांवरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- प्रभु जो तुम्हे हम बताकर के रोये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा की रीत निभाते चलो प्रेमी से प्रेम बढ़ाते चलो कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे ही भरोसे नैया छोड़ी रे कन्हैया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मंगलमय मूरत है श्री बांके बिहारी की भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझको अगर तू फूल बनाता ओ साँवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कहता ऊधो तुम बिन मोहन ऐसे झरते नैना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- म्हारी चुनर भीगी भीगी जाए रे श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स