जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा,
तेरी आँखों का आंसू,
कतरा बह जाएगा,
नहीं देर लगाएगा,
लीले चढ़ जाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
गर बन जाए श्याम खिवैया,
पार वो आके रहती नैया,
मेरा श्याम कभी अपनी,
नैया ना डुबाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
सारे जग का एक ही द्वारा,
जिसपे लिखा हारे का सहारा,
जो शरण में आएगा,
उसको अपनाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
कोई नहीं है श्याम से बढ़के,
श्याम बड़े है मेरे घर के,
परिवार ये छोटा सा,
बाबा ही संभालेगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
जो भी चाहो बोल के देखो,
दिल अपना यहाँ खोल के देखो,
मांगेगा सचिन जितना,
ज्यादा ही पाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा,
तेरी आँखों का आंसू,
कतरा बह जाएगा,
नहीं देर लगाएगा,
लीले चढ़ जाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- कन्हैया कर दया कर श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लायक नहीं तेरे फिर भी निभाते हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मीठी बंसी बजावे म्हारो श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कहाँ ठौर थी हम गरीबो को जग में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दिल लगना आ गया हमें कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- Best krishna bhajan lyrics hindi
- जय राधे जय कृष्ण जय वृंदावन भजन कृष्ण भजन लिरिक्स