जब याद तुम्हारी आती है
मैं तेरे दर पर आता हूँ
अपने सुख दुख को हे ठाकुर
मैं रो रो तुम्हे सुनाता हूँ
जब याद तुम्हारी आती हैं
मैं तेरे दर पर आता हूँ।।
फुलो में तुम्हारी खुशबु है
पत्तो में तुम्हारी हस्ती है
पर फूल नही है पास मेरे
दो नयन चढ़ाने आया हूँ
जब याद तुम्हारी आती हैं
मैं तेरे दर पर आता हूँ।।
तुम मेरे हो मैं तेरा हूँ
बस और नही कुछ याद मुझे
यह ध्यान सदा मेरे मन में रहे
यह विनय सुनाने आया हूँ
जब याद तुम्हारी आती हैं
मैं तेरे दर पर आता हूँ।।
तुम मेरे प्यारे साँवरिया
मेरा तुमसे हमेशा नाता है
नही और कोई मेरी सुनता है
मैं तुम्हे सुनाने आया हूँ
जब याद तुम्हारी आती हैं
मैं तेरे दर पर आता हूँ।।
जब याद तुम्हारी आती है
मैं तेरे दर पर आता हूँ
अपने सुख दुख को हे ठाकुर
मैं रो रो तुम्हे सुनाता हूँ
जब याद तुम्हारी आती हैं
मैं तेरे दर पर आता हूँ।।
- मेरे घर आज कीर्तन है मेरे श्री श्याम आ जाओ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सुनलो बाबा श्याम अब तो निभानी पड़ेगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दयालु हो दया करके संभालो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम प्यारे सभी के सहारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ना तो रूप है ना तो रंग है ना तो गुणों की कोई खान है कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे नाम के पागल है हमें दुनिया की परवाह नहीं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे बिन कोई ना हमारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे दिल में बाबा बस तेरा बसेरा हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स