जब फागण मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागण मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।
रंग रंगीला फागण मेला,
मेरे मन को भाए,
रात या दिन हो हरपल मुझको,
तेरी याद ही आए,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागन मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।
उनके दरश को हरपल मेरी,
अँखियाँ तरस रही है,
शुभम रूपम फागण की मस्ती,
हम पर बरस रही है,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागन मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।
जब फागण मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागण मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- ओ सांवरे शरण में आई जगत से हार के कृष्ण भजन लिरिक्स
- कैसे मैं तो भूलूं बाबा तेरी मेहरबानियाँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सब छोड़ शरण में आ तू श्याम की भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- वो मेरा सांवरा जब मेरे साथ है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नजर तो करो हम पे दया की मुरारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया म्हे तो टाबर हां कमजोर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हे नारायण स्वामी ईश्वर अन्तर्यामी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा अनूप जलोटा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स